Friday, July 20, 2007

क्यों प्यार उस पर ही आता है ,
जो मिल कर भी ना मिल पता है ।
कैसे यह उससे बताएं हम ,
तुझ बिन रह ना पाएं हम ।
क्यों बार बार वोह सताता है -
खुयाँबों मैं आकर रुलाता है ?
भूलना उस को चाहें हम ,
पर किस तरह भुलाएँ हम ?
वोह मॅन मैं हर दम रहता है ,
धर्कन कि तरह धर्क्ता है ।
हैं इसी एहसास से ज़िंदा है हम ,
हैं एक -दूजे के दिल ओ जान हम ।
एक दूजे के दिल मैं रहते हैं -
क्या प्यार इसी को कहते हैं ?
कितने सजये थे सपने प्यार के ........
क्या थी येः जिन्दगी हाय एक रात के
रफ़ीक तुम तो कहते थे मर ही जायेंगे
तुम्हारे बिन केसे जीं पाएंगे

No comments: