Thursday, March 10, 2011

राधिका का हत्यारा गिरफ्त में!

नई दिल्ली, 11 march.

रामलाल आनंद कॉलेज की छात्रा राधिका तंवर के हत्यारे को दक्षिण जिला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह नारायणा इलाके का रहने वाला है और कुछ सालों पहले राधिका के घर किराये पर रहने वाले युवक के पास आता-जाता था। पुलिस ने किरायेदार के अनुसार ही स्केच जारी किया था और उसी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों की मानें तो किरायेदार यूपी का रहने वाला है और ढाई साल पहले राधिका के घर से जा चुका है। किरायेदार एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी भी एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था। हालांकि न तो राधिका के परिजन व न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

उधर, बृहस्पतिवार को डीसीपी एचजीएस धालीवाल की प्रेसवार्ता जांच की प्रगति पर ही टिकी रही, लेकिन सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। बृहस्पतिवार को डीसीपी ने दावा किया कि हत्यारे का स्केच जारी करने से जांच में काफी मदद मिल रही है। राधिका के कॉलेज के एक दोस्त व पड़ोस के एक दोस्त ने भी बताया कि हत्यारे के चेहरे और स्केच में काफी समानता है। धालीवाल ने बताया कि दो और विश्वस्त लोगों से पुलिस को मदद मिल रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना के समय राधिका की दो सहेलियों समेत कॉलेज के तीन अन्य विद्यार्थी भी मौके पर थे, जो सामने नहीं आ रहे हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि कोई युवक राधिका का पीछा करता था। पुलिस इसी बिंदु को सबसे मजबूत सुराग मान रही है।

यह भी पता चला है कि नारायणा गांव में पिछले दो-तीन सालों के दौरान लड़कियों का पीछा करने पर युवकों और लड़कियों के परिजनों के बीच मारपीट की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, इन मामलों की सूचनाएं पुलिस तक नहीं पहुंची थी। अगर शिकायत की गई होती तो उनके रिकार्ड से पुलिस को काफी मदद मिल सकती थी।

ज्ञात रहे नारायणा की रहने वाली राधिका तंवर (20) डीयू के साउथ कैंपस स्थित रामलाल आनंद कॉलेज में बीए प्रोग्रामिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार को सत्य निकेतन बस स्टाप पर उतरने के बाद वह फुट ओवरब्रिज से होते हुए कॉलेज की तरफ जा रही थी। तभी सुबह करीब 10.25 बजे एक युवक ने पीछे से उसकी पीठ में गोली मार दी थी। इससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी।




इडब्ल्यूएस वर्ग और औद्योगिक श्रमिकों के लिए बनाए गए आवासों का आवंटन जल्द हो: श्री रमाकांत गोस्वामी

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों और औद्योगिक श्रमिकों के लिए बवाना में बनाए गए फ्लैट जल्द ही लाभार्थियों को आवंटित कर दिए जाएंगे। यह बात उद्योग मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी ने आज बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया में निरीक्षण के बाद कही। इस निरीक्षण और बैठक में स्थानीय विधायक श्री सुरेंद्र कुमार, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड - डीयूएसआईबी के सीईओ, डीसी उत्तर पश्चिम और डीएसआईआईडीसी, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।

माननीय मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि डीएसआईआईडीसी द्वारा तैयार किए गए 9660 मकान जल्द ही डीयूएसआईबी को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे, ताकि इन्हें जल्द से जल्द लाभार्थियों को आवंटित किए जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि लाभार्थियों को ये आवास आवंटित किए जाने के लिए हर संभव कदम तत्काल उठाए जाने की जरूरत है।

श्री गोस्वामी ने एमसीडी के चीफ इंजीनियर को बवाना की सड़कों को दो महीने के भीतर दुरूस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों की सहूलियत के लिए उन्होंने डीटीसी को भी हर संभव मदद देने के लिए निर्देश दए। श्री गोस्वामी ने शिक्षित निवासियों से जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि पढे़-लिखे लोग आरडब्ल्यूए बनाने में अपना सहयोग दें, ताकि उनकी सस्याओं को भागीदारी योजना के तहत उचित मंच तक पहुंचाया जा सके।
बवाना के आवासीय और औद्योगिक इलाके में उचित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री गोस्वामी ने दिल्ली जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए। उन्होंने नव निर्मित आवासीय इलाके में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक को लागू करने के लिए डीएसआईआईडीसी की प्रशंसा की।

श्री गोस्वामी ने एमसीडी के शिक्षा विभाग को अगले शिक्षा सत्र से इलाके में प्राइमरी स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह डीएसआईआईडीसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जमीन पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करे।

142 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.97 अंकों की गिरावट के साथ 18,327.98 पर और निफ्टी 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,494.40 पर बंद हुए।

बम्बई स्टाक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 39.11 अंकों की गिरावट के साथ 18,430.84 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,516.10 पर खुला।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखने को मिली। मिडकैप 4.93 अंकों की गिरावट के साथ 6,599.79 पर और स्मालकैप 19.96 अंकों की गिरावट के साथ 7989.69 पर बंद हुए