चाहत
एक ही बात को हर शेर मे लिखना चाहा ,
आज तक कह ना सका जो वही कहना चाहा !
जो आंख बंद हुयी दिल मे तुम्हे ही देखा ,
खुली निगाह तो तुमको ही देखना चाहा !
जिन्दगी कटती रही सिर्फ तेरी चाहत मे ,
तुम्हारे साथ साथ हर घड़ी रहना चाहा !
उंगलियां झिझक के शर्म के रूक गयी हरदम ,
यूं कई बार मैंने ख़त तुम्हे लिखना चाहा !
तेरी खुशबू से महकती रही यादें मेरी ,
तेरे सीने मे तेरे दिल सा धड़कन चाहा !
तेरे ख्यालों मे यूं खोया रह रोजो -शब् ,
मैं खुद को भूलता गया तुम्हे इतना चाहा !
दरो दरिचे खुले रखे तुम्हरी खातिर ,
तुम्हारे हाथों बडे शोक से लूटना चाहा !
तेरी राहों के खर चुनता रह पलकों से ,
तेरे लबों पे हसी बन के थिरकना चाहा !!
तेरी मुस्कराहट ने तो हमे लूट लिया रफ़ीक
हमने तो तो तेरी मोहब्बत खुद लूटना चाहा
Saturday, July 14, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment