कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत एक के बाद एक गोल्ड मेडल जीतने की खुशी ने भारतवासियों को हर खेल का दिवाना बना दिया है। चाहे वो स्वीमिंग हो, बेटमिंटन, दौड चाहे कोई भी खेल क्यों न हो सब लोग उसे देखना चाहते हैं। मैं तो सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि खुदी को कर इतना बुलंद, हर तकदीर से पहले खुदा पूछे,तेरी रजा क्या है।